पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में 155 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित वर्कशाप भवन का मुड़वारा विधायक ने किया लोकार्पण

0

पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में 155 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित वर्कशाप भवन का मुड़वारा विधायक ने किया लोकार्पण


कटनी ॥ विकास पर्व के अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल नें शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय संस्था के नवनिर्मित वर्कशॉप भवन का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश शासन द्वारा संस्था के वर्कशॉप भवन का निर्माण 155 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। वर्कशॉप भवन एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है क्योकि इसमें संस्था के सभी शाखाओं के विद्यार्थीयों को प्रथम वर्ष में प्रायोगिक कार्य करना होता है । इस संस्था में वर्तमान में चार शाखाएं सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग संचालित हैं। जिनमें सम्मिलित रूप से 550 विद्यार्थी नियमित छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक मुड़वारा संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, विशिष्ट अतिथि दीपक टंडन सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा तथा श्रीमती देववती पाण्डेय संरपंच ग्राम पंचायत कछगवां, पीआईयू पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डी के मिश्रा, एस डी पटेल, एन के मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल के साथ ही संस्था के प्राचार्य नरेन्द्र बरखेडकर सहित अन्य सभी अधिकारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.