6 साल से फरार हत्या का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

शुभम तिवारी
उमरिया। थाना चंदिया में धारा 302,201,147,148,149 ताहि एवं 3(2)5 एससी एसटी एक्ट के मामले में फरार आरोपी
सुंदर सिंह निवासी पथरहटा को चंदिया पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि उक्त प्रकरण में आरोपियों द्वारा
झाड-फूंक के शक में सुक्कू कोल को लात-घूसों से मारपीट कर बाद में गला दबाकर जान से मार दिये व लाश को नदी
की रेत में गड़ा दिये थे, जिस पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान
कुल 8 आरोपियों में से 7 आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था, केवल एक ही आरोपी सुंदर सिंह मामले
में फरार था, जिसका कोई सुराग नहीं लग रहा था, पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये जा रहे थे,
परंतु आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये के
इनाम की उद्घोषणा की गई थी, वर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु
विवेचना टीम को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये एवं सक्रिय मुखबिर तंत्र लगाने के कहा गया
जिसके परिणाम स्वरूप विवेचना टीम द्वारा अथक प्रयास व मेहनत से 6 साल से फरार आरोपी सुंदर सिंह निवासी
पथरहटा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक अरूणा द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक सुजान सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, सुंदर सिंह,
प्रधान आरक्षक आशीष दुबे, आरक्षक सतेन्द्र, बृजलाल, उपेन्द्र, इंद्रबहादुर, हिमांशु, महिला आरक्षक रिंकू परमार,
थाना चंदिया एवं सायबर सेल से राजेश व संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।