48 घंटे के अंदर पकड़ाया हत्या का आरोपी

आशीष कचरे 9406677672
शहडोल। जिले के दर्शिला चौकी पुलिस ने क्षेत्र मे घटित एक हत्या के मामले मे 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार
कर सालाखों के पीछे पंहुचा दिया हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पूर्व चौकी दर्शिला क्षेत्र
अंतर्गत ग्राम भोडाकछार में अधेड़ बारेलाल पाव की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी। मृतक बारेलाल
ग्राम लोढी का रहने वाला था। जो गत दिवस अपनी बहन को सर्प डसने की खबर मिलने के बाद उसे देखने ग्राम
भोडाकछार गया था। जो शाम को अपनी मोटर साइकिल से अकेले वापस घर आ रहा था। इसी दरमियान रास्ते में
शासकीय प्राइमरी स्कूल के पास काशी प्रसाद पाव व रामदयाल पाव मिले। उक्त दोनों ने पुरानी विवाद की रंजिश को
लेकर लड़ाई-झगड़ा कर हत्या करने की नियत से लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। जिससे बारेलाल के सिर व शरीर के
अन्य हिस्सों में चोटे आई ,काफी खून बहने लगा।
घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन उसे गंभीर हालत में कोतमा हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए जहां
डॉक्टर ने चिकित्सीय परीक्षण उपरान्त बारेलाल को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की तहरीर पर थाना कोतमा में
हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर डायरी विवेचना हेतु जैतपुर थाना भेजा गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए
तत्परता से कार्रवाई कर थाना प्रभारी जैतपुर भानूप्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्शिला पुलिस के उपनिरीक्षक श्याम सिंह
शार्टे, सहायक उप निरीक्षक शिवराम सिंह, आरक्षक नितिन शुक्ला, एजाज अहमद ,ग्राम रक्षा समिति के भगवती
प्रसाद मिश्रा, मधुर जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भागने की फिराक में रहे दोनों आरोपियों को
मुखबिर की सूचना पर उनके पुराने घर के पीछे जंगल से धर दबोचा। जहां उनसे हत्या में उपयोग हुए लाठी-डंडे
बरामद कर कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।