मेरा भारत महान

रविकांत उपाध्याय “गंजबासौदा मध्यप्रदेश”
ष्टड्डद्यद्य द्घशह्म् द्धद्गद्यश्च ८०८५८८३३५८
ड्डपेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर 20 को
रहेगा नगर बंद
ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने व्यापारियों से की आधे
दिन के बन्द में सहयोग की अपी
ब्योहारी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के प्रदेशव्यापी बंद के आवाहन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्योहारी द्वारा देश में आए दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि व गैस सिलेंडर सहित अन्य घरेलू उत्पादों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में 20 फरवरी को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आधे दिन के बंद की अपील ब्योहारी व्यापारी संघ के अध्यक्ष के नाम व्यापारी संघ सचिव को पत्र सौप कर इस प्रदेशव्यापी बंद में सहयोग की मांग की है, जिससे बिना लगाम के घोड़े की तरह बढ़ रही महंगाई पर सोई हुई केन्द्र व प्रदेश सरकार को जगाया जा सके, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। यह जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्योहारी के अध्यक्ष विनोद ताम्रकार ने आमजन मानस व समाज के हर वर्ग से आधे दिन के बंद मे सहयोग देने की अपील की है, साथ ही समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों से 20 फरवरी को प्रात: 9 बजे नगर के हर प्रतिष्ठान में जाकर आधे दिन के बंद हेतु सहयोग की मांग करेगी, जिससे समाज के हर वर्ग को इस बढ़ती महंगाई से राहत मिल सके। जिसमें महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, आईटीसेल कांग्रेस, एनएसयूआई छात्र संगठन, समस्त मंडलम, अध्यक्षगण अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग, प्रकोष्ठ एवं नगर परिषद के समस्त अध्यक्ष एवं पार्षद, प्रत्याशीगण सहित हर वर्ग, हर प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं से बंद में सहयोग करने की अपील की गई है।