नवज्योति विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिये प्रवीण सूची में नाम दर्ज

मानपुर। नगर के मानपुर नगर के होनहार छात्र अविनाश कुमार तिवारी पिता राम आशीष तिवारी ग्राम मानपुर कक्षा
दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 489 अंक 97.8 प्रतिशत अर्जित कर प्रदेश की प्रवीण सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया।
वहीं अस्मिता गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता निवासी ग्राम मानपुर कक्षा बारहवीं कला संकाय में राष्ट्र 74 अंक 94.8
प्रतिशत अंक, देव प्रकाश सोनी पिता प्रकाश सोनी निवासी ग्राम बलहौड कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा में 484 अंक प्राप्त
कर 96.8 प्रतिशत, कुमारी कृष्णा सोनी पिता संतोष कुमार सोनी ग्राम मानपुर कक्षा दसवीं अंग्रेजी माध्यम से 484
अंक प्राप्त कर 96.8 अंक अर्जित कर जिला प्रवीण सूची में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसी तरह
मोहम्मद हकीम पिता शेख मुसाफिर निवासी ग्राम करौंदिया कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर
96.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिला प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान अर्जित किया है। वहीं स्नेहा गुप्ता पिता स्वर्गीय
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम कठोर कला संकाय कक्षा 12वीं 479 अंक प्राप्त कर 95.8 प्रतिशत अर्जित कर प्रदेश
की प्रवीण ने सूची में नौवें स्थान प्राप्त अर्जित किया है आज नव ज्योति विद्यालय सहित अपने माता-पिता एवं
मानपुर का नाम रोशन कर उमरिया जिला सहित प्रदेश का गौरव बने नव ज्योति विद्यालय के छात्र-छात्राओ को
ईष्ट मित्रों सहित शुभचिंतकों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed