नपा ने कराई बुढ़ार चौक से सिंहपुर तिराहे तक सफाई

शहडोल। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित कुमार तिवारी के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत वार्ड नंबर 27, 28 एवं 31 के मुख्य मार्ग बुढार चौक से सिंहपुर रोड तिराहा तक सड़को एवं नालियों के कचरे को निकालकर सफाई एवं कीटनाशक पाउडर का छिड़काव कराया गया, इसके साथ मुख्य मार्ग के दुकानदारों एवं वार्ड वासियों को अलग-अलग कचरा रखने की समझाइश दी गई। इस कार्यक्रम में नगरपालिका के पार्षद प्रीतम सोनी, शक्ति लक्षकार, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल महोबिया, संतोष लखेरा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।