राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की सुनवाई 183 से अधिक बाल अधिकारों का प्रकरणों का कराया गया निराकरण
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की सुनवाई 183 से अधिक बाल अधिकारों का प्रकरणों का कराया गया निराकरण
कटनी॥ कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभाकक्ष भवन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ द्वारा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो की उपस्थित में बाल अधिकारों के उल्लघंन, स्वास्थ्य, जुवेनाइल जस्टिस, शिक्षा, पॉक्सो सहित बाल अधिकारों के उल्लंधन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विभागों के 183 लोगों का पंजीकरण किया गया और प्रकरणों की सुनवाई की गई। कार्यक्रम के दौरान 5 अनाथ बच्चों को स्पांशरशिप योजना के तहत प्रत्येक बच्चे को 2 हजार रूपये प्रतिमाह के चैक प्रदान किये गए। इस मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्री कानूनगो ने शिविर में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को समझाइश दी कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित बाल अधिकारों के नियमों एवं हितलाभों से बालक-बालिकाओं को लाभान्वित कराना सुनिश्चित कराएं जिससे उनका पोषण और पुर्नवास संभव हो सकें। इस दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, राज्य बाल आयोग की सदस्य मेघा पवार एवं ओंकार सिंह, महिला एवं बाल विकास से जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, सहित बाल कल्याण समिति कटनी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।