एनसीसी भोपाल ने ब्यौहारी को सात विकेट से रौंदा

शहडोल। ब्यौहारी में चल रहे स्व. रामसिपाही स्मृति अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन एनसीसी भोपाल और ब्यौहारी के बीच खेला गया, इस मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी एसएल पेन्द्रों मौजूद रहे। दूसरे दिन का खेल दीप प्रज्ज्वल एवं खिलाड़ियों के परिचय के साथ प्रारंभ किया गया।
भोपाल की शानदार जीत
शुक्रवार को हायर सेकेंडरी मैदान में एक ही मैच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्यौहारी ने सभी विकेट खोकर महज 93 रन पर सिमट गई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीसी भोपाल ने नौवे ओवर में 03 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच विनोद पाल रहे, जिनको आयोजको ने चमचमाती ट्राफी प्रदान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के हौसला बढ़ाने के लिए मंचासीन अतिथियों द्वारा पुरस्कारों की झड़ी लगा दी। मैच के दौरान कमेंट्री ओपी नामदेव, सुधीर शर्मा ने किया। अम्पायर राकेश त्रिपाठी, ब्रिजेन्द्र सिंह सेंगर रहे।
लकी ड्रॉ प्रतियोगी हुए पुरस्कृत
खेल समापन के बाद दर्शकों के प्रतिदिन लकी ड्रॉ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा, शुक्रवार के मैच के बाद अतिथियों ने लकी कूपन खोला जिसमे प्रथम पुरस्कार पीयूष गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार मुन्ना कोल एवं अमन सेन के नाम रहा। जिनको अलग-अलग गिफ्ट पैक देकर पुरस्कृत किया गया। सबसे खास बात यह रही कि जब भाग्यशाली विजेता नाम घोषणा के बाद मंच पर नही पहुंचता तक तक पर्चियां खोली जा रही है।
ये निभा रहे सक्रिय भूमिका
अखिल भारतीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के संयोजक विजय शुक्ला के मार्गदर्शन में चल रहा है, मैच के दौरान ओम प्रकाश सोनी, राकेश मिश्रा, जानकी शरण द्विवेदी, मनोज ताम्रकार, मंगलेश्वर द्विवेदी, पंकज जी टिक्कू, रवि द्विवेदी, शिवशरण पागल, सुनील पांडेय, हरबक्श राय आडवाणी, मनोज केशरवानी, हरिशंकर शुक्ल का विशेष सहयोग मिल रहा है।