जन्माष्टमी पर्व पर निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी आवश्यक व्यवस्थाएं
जन्माष्टमी पर्व पर निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी आवश्यक व्यवस्थाएं
कटनी ॥ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर 19 अगस्त शुक्रवार को मधई मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं सत्यनारायण मंदिर में आयोजित होने वाले विशाल झांकी एवं मेले में निगम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने निगम के संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को आदेशित किया है।
निगमायुक्त द्वारा जारी आदेश मे जन्माष्टमी पर्व पर सत्यनारायण मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गोविन्द देव जी मंदिर, मधई मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों के आसपास सडक सुधार कार्य, मार्ग के गड्ढों को भराने की कार्यवाही सहित साफ-सफाई, चूने की लाइनिंग, कीटनाशक दवा के छिड़काव एवं सड़क प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था निर्धारित समय पर पूर्ण कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है।