“हमारा घर हमारा विद्यालय” के कियान्वयन में लापरवाही, 80 प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस

“हमारा घर हमारा विद्यालय” के कियान्वयन में लापरवाही, 80 प्राचार्यो को कारण बताओं नोटिस
विमर्श पोर्टल से निकाली गई रिपोर्ट में केवल 58 प्राचार्यो ने दी है जानकारी
अनूपपूर। शासन द्वारा “हमारा घर हमारा विद्यालय” के क्रियान्वयन हेतु विद्यार्थियों के विद्यालय में प्रवेश के दौरान प्रपत्र भरवाकर उसकी जानकारी प्रति दिवस विमर्श पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिये गये है ।इस संबंध में जिला कार्यालय के द्वारा सभी विद्यालयों के प्रभारियों को बार बार व्हाटसऐप ग्रुप एवं दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया गया था किन्तु अभी तक 58 प्राचार्य /प्रभारियों के द्वारा ही जानकारी फीड की गयी है, शेष 80 विद्यालयों के द्वारा उक्त जानकारीी को विमर्श पोर्टल पर फीड़ नही किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर सभी प्राचार्य व विद्यालय प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने लिखा कि आप अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित
की जावेगी।