फोटोग्राफी संघ नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

शहडोल। नगर के होटल साहिबा में रविवार को शहडोल फोटोग्राफी संघ मिलन समारोह का आयोजन किया गया एवं फोटोग्राफी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित सदस्य चुना गया। संरक्षक सपन सरकार उषा स्टूडियो, अध्यक्ष वाजिद अली जैदी नटराज स्टूडियो, उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी कलेक्शन हाउस, सचिव श्री दत्ता सन स्टूडियो, कोषाअध्यक्ष वैभव श्रीवास्तव रूपवर्षा स्टूडियो, मीडिया प्रभारी रामबली यादव को चुना गया। सभी कार्यकारिणी सदस्य चुने हुए सदस्यों को बधाई दिए, मंच का संचालन दिलीप साहू ने किया।