नवपदस्थ पुलिस कप्तान ने किया पुलिस लाइन में औचक निरीक्षण
नवपदस्थ पुलिस कप्तान ने किया पुलिस लाइन में औचक निरीक्षण
कटनी ॥ नवागत पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन ने पुलिस लाइन में औचक निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण मे पुलिस सीपीसी कैन्टीन, जिम, SAF बैरक, मैस, पुलिस पेट्रोल पंप, पुलिस कोविड केयर सेंटर, शासकीय आवासो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने स्वच्छ पेय जल व्यवस्था एवं निरीक्षण दौरान मिली खामियों को दुरुस्त करने RI को आवश्यक निर्देश दिए।