थाने के बगल में दबंगो की मनमानी देर रात अँधेरे में गरीब से छीना आसियाना

 

जयसिंहनगर l शहडोल जिले के जयसिंहनगर में दबंगो की मनमनी और गुंडागर्दी का नया मामला सामने आया है, जहा जयसिंहनगर थाने के बगल में ही देर रात जेसीबी चलाकर दबंगो ने गरीब के घर का आसियाना छीन लिया l मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर का है जिसमे शिकायत कर्ता रेमून केवट ने बताया है की 31 जनवरी की बीती रात लगभग 2:30 बजे जयसिंहनगर में शहडोल रोड पर रहने वाले नीरज केशरवानी, अभिषेक केशरवानी और मोनू केशरवानी ने मिलकर शिकायकर्ता के जयसिंहनगर में बने कच्चे घर को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया साथ ही घर के टीने और बल्ली अपने साथ लगाए l

शिकायत कर्ता के अनुसार पिछले कई वर्षो से दबंग भूमाफिया नीरज केशरवानी और उसके साथी आये दिन शिकातकर्ता को घर से हटाने के लिए जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच करते थे 31 जनवरी की रात जब घर पर कोई नहीं था तो खाली घर देखकर दबंगो ने घर को तहसनहस कर शिकायत कर्ता को परिवार सहित बेघर कर दिया l दबगों की बेखौफ बढ़ती गुंडागर्दी के विरुद्ध शिकायत कर्ता ने न्याय के लिए थाना जयसिंहनगर में मामला दर्ज करवाकर गुहार लगाई है, अगर पुलिस प्रशासन द्वारा मामले पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्यवाही नहीं की जाती तो भविष्य में बड़ी घटना कभी भी घटित हो सकती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published.