अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला चिकित्सालय में नर्सों का किया गया सम्मान
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला चिकित्सालय में नर्सों का किया गया सम्मान
कटनी ॥ कोविड योद्धा कहलाने वाली नर्स असल जिंदगी में भी किसी योद्धा से कम नहीं हैं। । अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिला चिकित्सालय के CMHO कान्फ्रेंस हाल में नर्सों को उपहार और गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया । कोरोनाकाल में उनकी कर्तव्य निष्ठा और सेवाभाव के लिए सम्मानित किय गया। इस अवसर पर BJP जिलाध्यक्ष रामरतन पायल नें उद्बोधन में कहा कि चिकित्सकों के साथ हमारे नर्सिंगकर्मी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की रक्षा में जी-जान से जुटे थे । कोरोना योद्धा के रूप में मानवता के सच्चे रक्षक है। श्री पायल नें कहा कि नर्सें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वह पहली पंक्ति में खड़ी थी । उनकी कड़ी मेहनत व लगन के लिए जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान BJP जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ,सिविल सर्जन डाक्टर यशवंत वर्मा , महिला रोग विशेषज्ञ सुनीता वर्मा , समस्त नर्सिंग स्टाफ सहित कर्मचारियों और अधिकारियों सहित अन्य की उपस्थिति रही ।