नर्सिंग ऑफिसर की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, पीपीटी किट पहन कर किया अनोखा प्रदर्शन. शासन के खिलाफ की नारेबाजी

0

नर्सिंग ऑफिसर की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, पीपीटी किट पहन कर किया अनोखा प्रदर्शन. शासन के खिलाफ की नारेबाजी


कटनी ॥ नर्सिंग ऑफिसर की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की नर्सिंग ऑफिसर गत 5दिनों से अनिश्तिकालीन हड़ताल में जिला चिकित्सालय कटनी के समक्ष सामने टेन्ट लगाकर बैठे हैं। नर्सिंग एसोसिएशन की जिला उपाध्यक्ष दीपारानी गर्ग और जिलाध्यक्ष रेशमा बेगम अंसारी ने कहा हड़ताल के पांचवे दिन नर्सो नें पीपीकिट पहनकर सरकार को कोरोना समयकाल की याद दिलाते हुए जान को दाब में रखकर और परिवार को अलग कर मरीजों के प्रति सेवा भाव समर्पित कर सरकार के लिए काम किया पर सरकार नर्सो की मांगों को नही सुन रही है जिसके खिलाफ में पीपीटी किट पहनकर रैली निकाली गई। नर्सो नें नारेबाजी करते हुए बताया कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी हड़ताल जारी रहेगी। इसका असर जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के इलाज पर पड़ रहा है। अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी में मरीजों के सामान्य इलाज ही हो रहे हैं। एसोसिएशन के मुताबिक नर्सिंग ऑफिसर की ग्रेड पे 2800, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की ग्रेड पे 3600 व मेट्रन की ग्रेड पे 4200 है। उनकी मांग है कि यह क्रमश: 4200, 4600 व 4800 करने के साथ रात्रिकालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता डॉक्टरों की तर्ज पर 500 रुपए दिया जाए। भर्ती नियमों व पदोन्नति नियम में संशोधन किया जाए। हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed