नगर को स्वचछता का गौरव दिलानें जुट रहे अधिकारी कर्मचारी। ,सार्वजनिक स्थलों सहित के.सी.एस स्कूल प्रांगण की कराई गई सफाई
नगर को स्वचछता का गौरव दिलानें जुट रहे अधिकारी कर्मचारी। ,सार्वजनिक स्थलों सहित के.सी.एस स्कूल प्रांगण की कराई गई सफाई
कटनी। स्वच्छ सर्वेक्षण -2022 को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा रोजाना नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न सार्वजनिक मार्गो नाले नालियों, सुलभ जन सुविधा केन्द्रों, डिवाईडर, डस्टबिन की सफाई सहित डोर टू डोर कचरे का संग्रहण कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास किये जा रहे है। के.सी.एस स्कूल की छात्राओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल के अंदर खडे पुरानें क्रेन एवं अन्य प्राईवेट वाहनों को हटाकर परिसर की सफाई कराई गई।
निगमायुक्त सहित जिला स्तरीय गठित दल के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रोजाना नगर के विभिन्न वार्डो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निगम के उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से कमियों को दूर करानें के प्रयास किये जा रहे है। निगमायुक्त द्वारा विभिन्न वार्डों सहित मुख्य मार्ग का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का सुचारू रखनें के दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सफाई व्यवस्था के दौरान रेल्वे स्टेशन मुख्य मार्ग, गुरूनानक वार्ड स्थित सब्जी मंडी, मिशन चौक, बरगवां मुख्य मार्ग एवं डिवाईडर बस स्टेण्ड, पन्ना मोड मुख्य मार्ग एवं डिवाईडर, मुक्तिधाम मार्ग, घंटाघर मार्ग, धर्मलोक हास्पिटल, झंडा बाजार, गर्ग चौराहा, खिरहनी ओव्हर ब्रिज, शिवाजी वार्ड के विभिन्न मार्गो सहित मस्जिद के अंदर, राम जानकी हनुमान वार्ड पुराना थाना एन.के.जे मैदान, चंदी की दफई, बाबा नारायण शाह वार्ड गुरूद्वारा रोड, बाम्बे होटल, ग्राम पंचायत चौराहा, माधवनगर एम.पी.ई.बी कार्यालय के सामनें,रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित बसोर बस्ती सहित नगर के अन्य स्थलों की सफाई का कार्य कराया गया। नगर के मुख्य मार्गो के डिवाईडरों की सफाई सहित किनारे फैली पन्नियों की बिनाई के कार्य सहित, विभिन्न वार्डो के सुलभ प्रसाधनों की सफाई के कार्य के साथ ही डोर टू डोर कचरे के संग्रहण का कार्य कराया जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास सफाई व्यवस्था के माध्यम से किये गए। कुठला स्थित हनुमान मंदिर नाला, मसुरहा वार्ड की विभिन्न गलियों, महात्मा गांधी वार्ड के मुख्य मार्ग एवं गलियों, जगमोहनदास वार्ड राधास्वामी भवन के सामनें स्थित नाली, मिशन चौक सागर पुलिया, मदन मोहन चौबे वार्ड स्थित भूमिप्रकट शारदा माता मंदिर, वंशस्वरूप वार्ड स्थित बी.एस.एन.एल आफिस, कावस जी वार्ड स्थित विवेकानंद चौक से डा.डी शंकर के सामनें तक की नाली, ग्राम पंचायत चौराहे के बडे नाले, सुलभ शौचालय के सामनें बडे नाले, मानसरोवर कॉलोनी स्थित तालाब के पास के बडे नाले की सफाई का कार्य कराया जाकर सुगम पानी निकासी के प्रयास किये गए।