जनसुनवाई में पहुंचे 117 आवेदनों पर अधिकारियो ने की सुनवाई,अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

जनसुनवाई में पहुंचे 117 आवेदनों पर अधिकारियो ने की सुनवाई,अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

कटनी॥ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते ने दूरदराज से पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं राकेश चौरसिया द्वारा भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 117 आवेदकों ने आवेदन दिए।जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, जिला पंचायत, नगर निगम,  जिला शिक्षा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, श्रम अधिकारी, संस्थागत वित्त, सामाजिक न्याय विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पर सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, नगर निगम कार्यपालन सहायक यंत्री सुनील सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed