*रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को जिला जेल अनूपपुर के बंदी बंधवा सकेंगे बहनों से राखी*

गिरीश राठौर
जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन पर्व में मुलाकात के संबंध में जारी की गाईडलाईन
अनूपपुर / प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी 30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जिला जेल अनूपपुर में परिरूद्ध बंदियों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने की विषेष व्यवस्था की गई है। भाई-बहन के स्नेह पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला जेल अनूपपुर में मुलाकात पंजीयन प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक होगा। बहनों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मुलाकात काउन्टर में नाम लिखवाने के बाद बहनों को टोकन प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। अक्षत हल्दी, तिलक, थाली की व्यवस्था जेल प्रषासन द्वारा की जाएगी। बहनों को 100 ग्राम मिठाई एवं रक्षासूत्र ले जाने की पात्रता होगी, शेष अन्य सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। बंदियों से उनकी बहनों की मुलाकात विशेष सुरक्षा प्रबंध के दायरे में रहेगी। जेल प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। नियमों का पालन न करने पर संबंधित की मुलाकात नही कराई जाएगी। उक्ताशय की जानकारी जिला जेल के उप जेल अधीक्षक श्री इन्द्रदेव तिवारी ने दी है।