27 जुलाई को तहसील रीठी के ग्राम बड़गांव में भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

27 जुलाई को तहसील रीठी के ग्राम बड़गांव में भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

कटनी ॥ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आगामी  27  जुलाई 2023 को जिला कटनी की तहसील रीठी के ग्राम बडगांव में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारियों को विभागीय व्यवस्थाओं हेतु आदेशित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आदेश जारी कर आयुक्त नगर पालिक निगम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीठी को हैलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल के पास पेयजल व्यवस्था पानी के टेंकर की व्यवस्था सहित आयुक्त नगर निगम को फायर ब्रिगेड उपलब्ध काराने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान हैलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल एवं पार्किंग स्थल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था के लिए आवश्यकतानुसार बांस बल्ली उपलब्ध करानें हेतु वन मंडल अधिकारी तथा 27 जुलाई को कटनी जिले मे होने वाली सभी घोषित अद्योषित विद्युत कटौती से मुक्त रखने हेतु मुख्य अभियंता जलपुर क्षेत्र मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed