भगवान नृसिंह प्रकट दिवस पर मूडवारा स्टेशन समीप स्थित नृसिंह मंदिरसे निकली विशाल शोभायात्रा, जगह जगह किया गया स्वागत
भगवान नृसिंह प्रकट दिवस पर मूडवारा स्टेशन समीप स्थित नृसिंह मंदिरसे निकली विशाल शोभायात्रा, जगह जगह किया गया स्वागत
कटनी ॥ जगत के पालनहार भगवान विष्णु के अवतार भगवान नृसिंह प्रकट दिवस शनिवार को हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर स्थानीय मूडवारा स्टेशन समीप स्थित नृसिंह मंदिर से श्रीनृसिंह दल कटनी समिति के द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कमनिया गेट स्थित दक्षिणमुखी बड़े हनुमान मंदिर पहुंची जहाँ पर महाआरती की गई तत्पश्चात शोभायात्रा वापस आयोजन स्थल पर पहुंची जहाँ पर शोभायात्रा सहित विभिन्न आयोजन आयोजित किए गए । मूडवारा स्टेशन स्थित नृसिंह मंदिर में सुबह से पुरुष सूक्त व श्रीसूक्त द्वारा अभिषेक किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। नृसिंह मंदिर में नृसिंह चरित्र के साथ उत्सव आरती का आयोजन किया गया ।