कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री ने गुणवत्ता जांचने किया बिलहरी उपतहसील भवन का मुआयना

कलेक्टर के निर्देश पर कार्यपालन यंत्री ने गुणवत्ता जांचने किया बिलहरी उपतहसील भवन का मुआयना


कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बिलहरी उप तहसील भवन की गुणवत्ता जांचने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर ने बिलहरी पहुंचकर भवन का मौका मुआयना किया। श्री ठाकुर उप तहसील भवन की गुणवत्ता के संबंध में अपना प्रतिवेदन कलेक्टर श्री प्रसाद को सौंपेंगे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपने 1 जुलाई के रीठी तहसील के निरीक्षण भ्रमण के बाद बिलहरी उप तहसील पहुंचकर राजस्व मामलों की समीक्षा की और इसके बाद उन्होंने यहां भवन का भी निरीक्षण किया था। भवन के निरीक्षण के दौरान ही उन्हें 85 लाख रुपए की लागत से करीब ढाई वर्ष पहले बने इस उप तहसील भवन में कई जगह दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें देखने को मिली। कलेक्टर श्री प्रसाद को कई जगह छत से पानी टपकता दिखा था, जिससे दीवारों में सीलन भी दिखी। श्री प्रसाद ने महज ढाई वर्ष पहले निर्मित इस भवन की गुणवत्ताहीनता पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए भवन की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए थे। बताया गया कि 31 दिसंबर 2020 को बनकर तैयार हुए उप तहसील भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार विनोद कुमार रजक ने कराया है। श्री प्रसाद के निर्देश के बाद कार्यपालन यंत्री श्री ठाकुर ने आज यहां बिलहरी पहुंचकर उप तहसील भवन का स्थल निरीक्षण किया और भवन का बारीकी से अवलोकन किया। वेअपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर अवि प्रसाद को सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed