विराटेश्वरी धाम के सेवादारों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात ,भजन संध्या, विशाल भंडारे किया आयोजन

शहडोल। विराटेश्वरी धाम दुर्गा माता सेवा समिति के सेवादारों द्वारा शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात, भजन संध्या एवं विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया जानकारी देते हुए मंदिर के सेवादार  विनय केवट ने बताया है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन श्री दुर्गा माता सेवा समिति द्वारा किया गया जानकारी देते हुए बताया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के मोहन राम जानकी मंदिर से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली गई इस अवसर पर नगर में भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया एवं प्रसाद वितरण नगर में जगह-जगह किया गया बारात नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए  विराटेश्वरी धाम पहुंची जहां मंदिर के पुजारी  आशीष राज तिवारी एवं जयंतराज तिवारी द्वारा भगवान भोलेनाथ की बारात का आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया।

वही मंदिर के पुजारी आशीष राज तिवारी ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकी भजन संध्या एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस अवसर पर भजन संध्या की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा दी गई जहां भजन संध्या के गायक कलाकारों द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजन एवं माता रानी की भेंटे गाकर भक्तों का मन मोह लिया भजनों की प्रस्तुतियां सुन भक्त भी अपने आप को नहीं रोक पाए और भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों में झूमते नजर आए इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंदिर समिति के संरक्षक  नारायण पांडे,  मोहन श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव , पुरुषोत्तम गुप्ता सिंमू केवट ,सुमित गुप्ता ,विकास तिवारी ,अंकित राज तिवारी, गीतेश राज तिवारी, विनय केवट ,राहुल सिंह ,भिषेक सोंधिया, शिवम दुबे ,शुभम अग्निहोत्री, राहुल श्रीवास, मोहित द्विवेदी ,रंजन गुप्ता, अभिदीप सोनी, रवि केवट, नीरज जायसवाल, मनीष तिवारी सहित हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की बारात, भजन संध्या में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.