एक साल के वादे को गुजरे आज पाँच साल हो गए नही मिला वाटर लिफ़्टिंग से सिंचाई कें लिए पानी -पूर्व विधायक सौरभ सिंह केन्द्र और प्रदेश सरकार कें खिलाफ बहोरीबंद मे आयोजित हुआ विशाल जनाक्रोश आंदोलन

एक साल के वादे को गुजरे आज पाँच साल हो गए नही मिला वाटर लिफ़्टिंग से सिंचाई कें लिए पानी -पूर्व विधायक सौरभ सिंह
केन्द्र और प्रदेश सरकार कें खिलाफ बहोरीबंद मे आयोजित हुआ विशाल जनाक्रोश आंदोलन

कटनी/ बहोरीबंद॥ केन्द्र और प्रदेश सरकार कें खिलाफ बहोरीबंद के पूर्व विधायक सौरभ सिंह ने बहोरीबंद क्षेत्र में एक विशाल जनाक्रोश आंदोलन किया । इस आंदोलन में क्षेत्रकी जनता का समर्थन भी मिला । सौरभ सिंह ने मंच से उद्बोधन देते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार नें जनता को छलने और लूटने का काम किया है । इस इलाके के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं बहोरीबंद में जनता के सामने वादा किया था कि एक साल के भीतर क्षेत्र में नर्मदा जल को नहर के जरिए पहुंचा दिया जाएगा और उंचे ईलाके के खेतों में वाटर लिफ़्टिंग प्लांट के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा ताकि किसानों की आमदनी दुगनी की जा सके, लेकिन उनके एक साल के वादे को गुजरे आज पाँच साल हो गए, वाटर लिफ़्टिंग तो दूर अभी तक नर्मदा जल का हीं अता पता नही है।
सौरभ सिंह ने हाल की मंहग़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छे दिन के नाम पर आई भाजपा ने लोगों के रसोई से लेकर थाली पर महंगाई कि मार कर दी है । गैस का सिलेण्डर हो या फ़िर खाने का तेल सबके दाम दुगने हो गए हैं। पूर्व विधायक सौरभ सिंह नें कहा कि बिजली विभाग के द्वारा भी जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईलाके के 40 फ़ीसदी गांव में ट्रास्फ़ार्मर जले पड़े हैं। किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है। हालात इतने बद्दतर हैं, कि जिनके बिजली के बिल सौ से दो सौ रूपए आने चाहिए उनके बिल हजारों में आ रहे हैं लेकिन सरकार किसी भी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नही कर रही है इसका नतीजा है कि बिजली विभाग के कर्मचारी सरकार से बेखौफ़ हो कर आम जनता से खुली लूट मचा रहे हैं।
सौरभ सिंह ने कहा कि कि अस्पताल में डॉक्टर नही है, और स्कूल में शिक्षक नही है, उसके बाद भी पूरा प्रदेश स्वस्थ्य और शिक्षित बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर वोट बैंक की राजनिति से सरकार को बनाए रखना चाह रही है, वरना जिस क्षेत्र में खुद मुख्यमंत्री ने दौरा कर ईलाके को खुशहाल बनाने का वादा मंच से किया था। उस इलाके में कितने रोजगार के उद्योग लगाए गए हैं? इसका जवाब ना भाजपा के पास है और ना हीं इस क्षेत्र के मौजूदा विधायक के पास।
आज हालात ये हैं कि लोगों को दक्षिण भारत से रेस्क्यू करके लाया जा रहा है । मजदूरों के पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व विधायक ने कहा मौजूदा विधायक से एक बार तो सवाल कीजिए …… रोजगार , बिजली, मंहगाई, डॉक्टर, उद्योग, शिक्षक, नर्मदा जल, पलायन और भ्रष्टाचार साहब कुछ तो कंट्रोल कीजिए जनता कराह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed