ऑनलाईन सट्टा चलाने वाला कारोबारी गिरफ्तार
आशीष कचेर शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को जुआ एवं सट्टा खिलाने वालो पर प्रभावी
कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित कर युवा पीढी को इस अभिशाप से मुक्त कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रदत्त निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र सिंह परिहार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम
कल्याणपुर में केन्द्रीय विद्यालय के सामने एक लडक़ा मोबाईल और लैपटॉप के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड का
झांसा देकर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा संदिग्ध सूरज केवट पिता संतोष केवट उम्र
27 साल निवासी ग्राम कोतमा जिला अनूपपुर हाल वीरेन्द्र सराफ का मकान ग्राम कल्याणपुर के किराये के मकान में
दबिश दिये जाने पर दो मोबाईल फोन एवं लैपटॉप पर मायविन वेबसाईट के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी के नाम का
झांसा देकर ऑनलाईन सट्टा खिलाते पाये जाने पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली मे अपराध
पंजीबद्ध किया गया।
इनकी रही भूमिका
कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ,उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक राकेश
सिह बागरी, कामता प्रसाद पयासी, प्रधान आरक्षक धुरवेन्द्र सिह, महिला आरक्षक चम्पा सिंह एवं सायबर सेल से
सहायक उप निरीक्षक अमित दीक्षित की उल्लेखनीय भूमिका रही है।