अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल- सीजन 2 भाषण प्रतियोगिता के संबंद्ध में पत्रकार वार्ता का आयोजन
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल- सीजन 2 भाषण प्रतियोगिता के संबंद्ध में पत्रकार वार्ता का आयोजन
कटनी ॥ अखिल भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल- सीजन 2 भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे देश के हेल्थ सिस्टम , महंगाई सहित मुद्दा ये है की मुद्दों पर बात कब होगी तमाम विषयों को लेकर देश के 18 से 35 साल के युवाओ को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस एक मंच प्रदान करने कोशिश की जा रही है। , जिसमे युवा हमारे देश के वर्तमान में जुड़े हुए मुद्दों पर पूरी प्रखरता के साथ अपनी बात को कह सकेंगे इसी के तहत यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता सीजन -2 आयोजित किया जा रही है जिसकी लॉन्चिंग हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस मध्यप्रदेश की प्रभारी श्रीमती पराग शर्मा नें संबोधित किया । ये आयोजन देश भर में राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास,एवं कृष्णा अल्लवरू के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। कटनी में पत्रकार वार्ता के दौरान इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस कटनी अध्यक्ष मनु दीक्षित,एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक दिव्यांशु अंशू मिश्रा,प्रदेश प्रवक्ता श्रेहा रौनक खंडेलवाल, बहोरीबंद विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव, बड़वाराअध्यक्ष विकास निगम,प्रवक्ता विकास दुबे,अर्चना तिवारी,निवेदिता द्विवेदी,अफ़ज़ल खान,अर्जित खरे सहित समस्त युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही !