मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में जागरूकता रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में जागरूकता रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन
कटनी-जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली एवं साइकिल रैली का आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी से शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में समापन हुआ रैली के शुभारंभ में मुड़वारा कटनी अनुविभागीय अधिकारी प्रिया चंद्रावत, शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी प्राचार्य एसके खरे, कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर के गुप्ता, निर्वाचन पर्यवेक्षक रवि कुमार बडगैया, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन डॉक्टर आरपी सिंह की उपस्थित में रैली का शुभारंभ किया गया जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली में शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी के समस्त स्टाफ डॉ रीना मिश्रा,डॉक्टर प्रतिमा सिंह, रिचा दुबे शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ माधुरी गर्ग, डॉ अजय कुमार ठाकुर राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से डॉक्टर आर एस सिंह परिहार हायर हायर सेकेंडरी स्कूल कटनी माधव नगर से रमेश सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना रहे। इस रैली में शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी, शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी, हायर सेकेंडरी स्कूल माधव नगर कटनी एवं राजीव गांधी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कटनी के राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, विद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सहभागिता रही.