कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल जी को आउट सोर्स सपोर्ट स्टाफ ने ज्ञापन दियांं

गिरीश राठौर
अनूपपुर / जिला चिकित्सालय अनूपपुर के आउट सोर्स सपोर्ट स्टाफ 21 जुलाई दिन शुक्रवार को कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल से पुष्पेंद्र सिंह आउट सोर्स सपोर्ट स्टाफ के नेतृत्व में मिल कर समस्त आउट सोर्स कर्मचारी एवं समस्त रोगी कल्याण कर्मचारियों को स्वास्थ विभाग के रिक्त पदो अथवा एन०एच०एम० मे संविलियन करने बावत् ज्ञापन दिया जापान के द्वारा मांग की गई
कि राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अंतर्गत विगत 10 से 15 वर्षों सभी कर्मचारी जिला अस्पताल. सी०एच०सी० पी०एच०सी०, के आउटसोर्स सर्पोट स्टॉफ कर्मचारी रोगी कल्याण समिति सुरक्षा कर्मचारी जो विभिन्न पदों में पदस्थ हो कर अपनी सेवाऐं निरंतर स्वास्थ सेवाएं दे रहे है। परंतु शासन द्वारा आज दिनांक तक उनके संबंध में कोई सेवा नियम नही बनायें गये है। लगातार ,विगत 20 वर्षों के महत्वपूर्ण समय व्यतीत होने के बाद कर्मचारी का भविष्य अंधकार में है तथा अल्प वेतन में अपने परि वार का भरण-पोषण कर रहे है। अतः आप से निवेदन है कि समस्त सर्पोट स्टॉफ रोगी कल्याण कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड आउटसोर्स कर्मचारी एन०एच०एम० के संविदा कर्मचारी/ स्थायी कर्मचारी अथवा शासन के रिक्तपदों में संविलियन किया जाय जिससे कर्मचारीयों का भविष्य सुरक्षित हो सके। सरकार से निवेदन है कि उनके द्वारा हमेशा से कर्मचारीयों का हित किया जा रहा है।किन्तु समस्त कर्मचारी जो अल्प वेतन होने के पश्चात भी अन्य किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधायें नही मिल पाती है। शासकीय योजनाओं के लिए उन्हें कर्मचारी माना जाता है। पर शासन द्वारा उनको कोई भी शासकीय सेवक की सुविधा उपलब्ध नही कराई जाती है उनसे बधुआ मजदूर जैसे काम लिया जाता है। अतः आप से निवेदन है कि समस्त सपॉट स्टॉफ रोगी कल्याण समिति के कर्मचारीयों के भविष्य को ध्यान में रखते हुये उन्हें निम्नलिखित सुविधायें जैसे- 1 नियमित कर्मचारी के समान 100 प्रतिशत वेतन 2 नेशनल पेंशन स्कीम 3 स्वास्थ बीमा 4. अनुकंपा नियुक्ति 5. ग्रेच्युटी 6. नियमित पदो पर 50 प्रतिशत आरक्षण नियमित कर्मचारी के समान अवकाश का लाभ दिलायें जाने की मांग का ज्ञापन देने वालों में सूरज कोरी. पुष्पेंद्र सिंह. कोमल सिंह. रवि मनमोहन. दीपक राणे. एवं जिला चिकित्सालय अनूपपुर आ आउटसोर्स सपोर्ट स्टाफ एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे