पी .आर. टी. ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स अनूपपुर में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजा

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जिले में विगत दिवस 16 फरवरी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती जी का पूजन अर्चन हूआ । जिसमे पी.आर. टी. ग्रुप के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राएं व समस्त स्टाफ हवन पूजन किये , डॉ जी ने कहा ज्ञान और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा की बात हो और उनकी वंदना या वंदना गीत न हों ऐसा संभव नहीं है। मां सरस्वती की वंदना का महत्व प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में रहा है। यही कारण है कि उनकी वंदना के ज्यादातर स्लोक संस्कृत में हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित पी.आर. टी. के प्राचार्य शिवेंद्र तिवारी , चेयरमैन उमेश तिवारी, स्टाफ, अदिति मिश्रा, अभिषेक मिश्रा , विजय तिवारी, कमला सिंह ,विभा सिंह, नीलम अग्रवाल, रुचि तिवारी, रजनी तिवारी , की उपस्थिति रही ।