माधवनगर के अमीरगंज पडरवारा असामाजिक तत्वों का आतंक, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत .रास्ता रोककर कर रहे हमला व लूटपाट
माधवनगर के अमीरगंज पडरवारा असामाजिक तत्वों का आतंक, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत .रास्ता रोककर कर रहे हमला व लूटपाट
कटनी ॥ माधवनगर थानान्तर्गत अमीरगंज पड़रवारा से एक दर्जन से अधिक महिलाएं व स्थानीय लोग पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को एक शिकायत पत्र सौंप कार्यवाई की मांग की है जिसमे उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र अमीरगंज (पडरवारा), थाना- माधवनगर के हत्या के सजायाप्ता आरोपियों व असामाजिक तत्वों का घोर आतंक है रास्ता रोककर गाली-गुप्तार, मारपीट कर लूटपाट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर विदिशा मृत कार्रवाई की मांग की गई है। सौंपे गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सुशील यादव, निगम यादव, बेटू यादव, सचिन यादव, अंकुश यादव एवं अन्य लोग अमीरगंज के निवासी हैं। असमाजिक तत्वों के द्वारा क्षेत्र में आतंक फैला कर लोगों को भयभीत किया जाता है। क्षेत्र में शराब का व्यवसाय किया जाता है जिसे खुला संरक्षण प्राप्त हैं, विगत् 13 जुलाई 2023 के लगभग रात्रि 11 बजे बेबी का पुत्र ऋषि यादव दूध देकर लौट रहा था. तब उसके साथ रास्ता रोककर गाली गुप्तार व मारपीट की, जिससे गंभीर व आंतरिक चोटें आयी, तत्काल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। कैम्प से अमीरगंज व माधवनगर को जाने वाले रास्ते के किनारे मकान बनाये हुये हैं, जिसमें सायंकल 8 बजे से अपराधियों का जमाव लगने लगता है, सब इकत्रित होते हैं, शराब पीते हैं और उत्पात मचाते हैं। पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता में रोक लेते हैं। गाली-गुप्तार व मारपीट करते हैं। महिलाओं के द्वारा मारपीट का वीडियो भी मुहैया कराया है। इस मामले में पीड़ितों ने एसपी से जांच कराते हुए कड़ी कार्रवाई करने मांग की है।