पप्पू बन गया जेंटलमैन, बटली रेत खदान का बना ठेकेदार

 बुढार। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया व जरवाही के समीप से होकर गुजरने वाली सोन नदी का बटली घाट इन दिनों माफिया के लिए चारागाह बना हुआ है हालांकि बीते दिनों खनिज अधिकारी शहडोल के निर्देशन में यहां पर कार्यवाही भी की गई थी लेकिन उसके बाद भी यहां रेत का अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है बुढ़ार थाना का वाहन चलाने वाले पप्पू नामक स्थानीय युवक ने इन दिनों इस ठीहे की कमान संभाल रखी है, बीती 30 जून से नदियों से रेत के खनन पर रोक लगने के बाद बटली घाट माफियाओं का अड्डा बन चुका है बुढार के अलावा धनपुरी अमलाई से लेकर लालपुर- कंचनपुर, शहडोल तक के वाहन इन दिनों यहां रेत लेने पहुंच रहे हैं शाम होते ही यहां रेत से ट्रेक्टरों का जमघट लग जाता है यही नहीं दिनभर नदी के किनारे घाट पर मजदूर रेत की इकट्ठी करके रखते हैं और रात में इन ठीहो से रेत लोड हो जाती है स्थानीय लोगों की माने तो बुढ़ार थाने का वाहन चला रहा पप्पू नामक युवक इन दिनों यहां का मुंशी बना बैठा हुआ है प्रति वाहन 10 हजार महीने की वसूली की जाती है और वह पुलिस तक पहुंचाता है इस पूरे मामले में लगातार रेत माफियाओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है जिस कारण इनके बीच बड़ी आपसी प्रतिस्पर्धा कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है गौरतलब है कि बीते वर्षों में बटली घाट पर रेत के अवैध उत्खनन को लेकर माफियाओं के दो गुट में जमकर विवाद भी हुआ था और गोलियां भी चली थी एक बार फिर बटली घाट रेत के अवैध खनन का बड़ा अड्डा बन चुका है और बुढार थाने के वाहन का चालक इसकी कमान संभाले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed