आंखों के ऑपरेशन के लिए सतना रवाना हुए मरीज

करकेली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में माह के 15 तरीख को आंख के मरीजों का जांच कर सतना समरिटन हॉस्पिटल में मरीजों को इलाज के लिए ले जाया जाता है, जिसके तहत कई क्षेत्र से मरीज एकत्रित होकर अपनी आंखों की जांच परीक्षण कर सतना के लिए रवाना हुए, डॉ. कमलाकर सिंह, डॉ. शुक्ला, डॉ. सोनी द्वारा उपस्थित मरीजों केआंखों की जांच कर उनका चयन किया गया। करकेली से 47 मरीज, नौरोजाबाद से 17, उचेहरा से 6 मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिए सतना से समरिट हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया है। मरीजों के आने जाने के लिए वाहन नि:शुल्क व सारी व्यवस्था की की गई है।