गांजा के साथ पिंटू गिरफ्तार

(Shubham Tiwari+7879308359)
शहडोल। जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत गुरूवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरकोड़ा का पिन्टू उर्फ साहिद खान अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर आने जाने वाले लोगों को बेचता है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशित किये ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस स्टाफ एवं राहगीर साक्षीगणों को अवगत कराकर कार्यवाही मे सहयोग के लिये पाबंद किया । हमराही पुलिस स्टाफ , साक्षीगणों व विवेचना सामग्री मय शासकीय वाहन के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो सेट्रल बैंक बरकोड़ा के पास उक्त संदेही व्यक्ति मिला जिससे नाम पता पूछा जाने पर अपना नाम पिन्टू उर्फ साहिद खान पिता तौहिद खान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरकोड़ा का होना बताया । संदेही को मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी के लिए सहमति ली जाकर जामा तलाशी ली गई तो संदेही पिन्टू उर्फ साहिद खान पिता तौहिद खान निवासी बरकोड़ा थाना गोहपारू के सर्ट के अंदर कमर के पास एक काले रंग की पालीथीन मिली जिसे खोलकर देखा जाकर अंदर रखे पदार्थ को सूंघकर रगड़कर देखा गया तो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे तौलकर देखा गया तो कुल 350 ग्राम वजनी पाया गया । आरोपी पिन्टू उर्फ साहिद खान का कृत्य अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से उक्त मादक पदार्थ 350 ग्राम गांजा कीमती 3000 रुपये को मौके से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, आरोपी का जुर्म धारा 7 वर्ष से कम सजा का प्रावधान होने से चेक लिस्ट दी जाकर पाबंद किया जाकर मौके से रूकसत किया गया ।
आरोपी पिन्टू उर्फ साहिद खान पिता तौहिद खान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरकोड़ा थाना गोहपारू के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया व जप्तसुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा एचसीएम को सुपुर्द कर थाना के मालखाना मे रखवाया गया ।
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष दुबे ,उनि आर.पी. वर्मा, सउनि भागचन्द , सउनि बिपिन बागरी, आर. मायाराम की भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.