दो कबाडिय़ों पर पुलिस की कार्यवाही

चोरी के सामान सहित वाहन जब्त
आशीष कचेर शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में अवैध कबाड़ के कारोबारियों पर पुलिस की कार्यवाही लगातार
जारी है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत रहीम कबाड़ी के ठीहे पर रेड
कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी द्वारा अवैध कबाड को वाहन में लोड कर भेजा जा रहा था, उक्त वाहन
को जप्त कर चोरी किया गया सामान एक नग लोहे का दरवाजा, एक वंडल सर्विस तार, सीमेंट की शीट कुल कीमती
करीब 25,000 रूपये एवं भारी मात्रा में अवैध कबाड जप्त किया गया। थाना सोहागपुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार चौकी केशवाही थाना बुढ़ार अंतर्गत कबाड़ कारोबारी मो. बासिद खांन के
कबाड ठीहे पर पुलिस द्वारा दबिस दी गई। दबिश के दौरान आरोपी द्वारा पिकअप वाहन में अवैध कबाड लोड कर
भेजा जा रहा था, उक्त पिकअप वाहन, भारी मात्रा में अवैध कबाड एंव चोरी की सायकिल को शहडोल पुलिस द्वारा
जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।