बरगवा में हुई 4 लाख 50 हजार की लूट के आरोपियों कों पुलिस नें किया गिरफ्तार
बरगवा में हुई 4 लाख 50 हजार की लूट के आरोपियों कों पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी। दाल मिल के कर्मचारी से 4.50 रुपए की लूट करने की मामलें में पुलिस नें आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के पास से लूट की हुई रकम भी बरामद कर ली गई है । इस लूट की साजिश मुख्य रूप से दाल मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने ही रची थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। 30 जून को हुई इस घटना का रविवार को खुलासा किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना माधव नगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्द्रभान से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा टी.व्ही.एस एजेंसी के पास बरगवा के सामने उससे 4,50,000 रूपये लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद कटनी पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन में थाना प्रभारी थाना माधव नगर विजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में आरोपीगणो की पतासाजी के प्रयास किये गये तकनीक साधनों की मदद से यह ज्ञात हुआ कि सुरेंद्र यादव पिता मुन्नालाल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी धाऊ चक्की शंकर मंदिर के पास मदन मोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी ने अपने साथियो मोहित यादव निवासी श्री हास्पिटल के बाजू से बरगवाँ मदन मोहन चौबे वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी , साहिल जैसवानी निवासी एमईएस कालोनी,भानू उर्फ भरत कुकरेजा निवासी खैबर लाईन,जयतीर्थानी
निवासी एडीएम लाईन,आदित्य मिश्रा उर्फ धोलू मिश्रा नि.रंगनाथ नगर,श्रीकांत यादव नि.रंगनाथ नगर,भीम विश्वकर्मा नि.बरगंवा , निशांत मिश्रा उर्फ सरकार नि.विवेकानंद वार्ड रंगनाथ नगर के साथ मिलकर उक्त घटना को कारित किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया॥
जप्त मशरूका
आरोपीगणो से लूटे गये मसरूका 4,18,000 रूपये व घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल व 4 मोबाईल जब्त किए गए है ।
वारदात तरीका गिरफ्तार
आरोपियों में से आरोपी जय तीरथानी इन्द्रभान सिंह के यहाँ काम करता था जय तीरथानी द्वारा ही अन्य आरोपियों को इन्द्रभान के आने जाने की सूचना दी जाती थी घटना दिनांक को जय तीरथानी ने इन्द्रभान द्वारा पैसे लेकर निकलने की सूचना अपने साथी साहिल को दी थी साहिल ने भानू को , भानू ने सुरेन्द्र व मोहित को उक्त सूचना दी थी । आरोपियों ने दिनांक 29/06/22 से बरगवा में चाय की दुकान में इकट्ठे होकर लूट की योजना बनाये थे ।
सराहनीय भूमिका-
लूट का पर्दाफाश करने व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी थाना माधव नगर विजय विश्वकर्मा उनि,पंकज शुक्ला,उनि नवीन नांमदेव सउनि छेदीलाल सिंह,प्र.आर.भुवनेश्वर बागरी प्र.आर.मुकेश पाण्डेय,प्र.आर आशीष श्रीवास,प्र.आर.सुग्रीवघर बडगैया.म.आर पूजा पाण्डेय,म.आर.पल्लवी मिश्रा, उनि उदय भान मिश्रा ( सायबर ) आर.प्रशांत,एन.आर.एस गणेश नामदेव की सक्रिय भूमिका रही ।