रंगनाथनगर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गर्दियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रंगनाथनगर क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गर्दियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी ॥ मोटर साईकिलों से आकर पुराने केस में गवाही बदलने का कहकर कट्टे से फायरिंग कर डरा धमकाकर क्षेत्र में दहशत गर्दी फैलानें वाले आरोपियों कों पुलिस नें गिरफ्तार किया है । 11 अप्रैल 2023 की दरम्यानी रात को दो पक्षों में वाद विवाद के चलते आरोपी गणेश निषाद के द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ अपराधिक षड्यंत्र रचकर प्रार्थी के घर में जाकर फायरिंग कर बम पटकने की घटना को अंजाम दिये था जिसमे गवाही बदलने कों लेकर गोलबारी कि गई थी । 27 जून 2023 को अविनाश विश्वकर्मा पिता उमेश विश्वकर्मा निवासी भट्टा मोहल्ला पाठक वार्ड नें थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जून 2023 की रात करीबन 11 बजे घर के सामने गणेश निषाद अपने साथियों के साथ गोलीबारी कर दहशत फैलाने का काम किया था पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच करते हुये उक्त सात आरोपियों व एक विधि विरूद्ध अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तों उक्त आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, कारतूस, एक देशी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त चार नग दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गणेश निषाद पिता कैलाश निषाद उम्र 27 साल निवासी जयहिन्द चौक रामनिवास सिंह वार्ड थाना रंगनाथ नगर, रितिक चौहान (मेहतर) पिता रवि चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी झिंझरी चौकी के पीछे थाना माधवनगर, रितिक कुंडे पिता राजेश कुंडे उम्र 21 वर्ष निवासी भारत चौक झर्राटिकुरिया थाना रंगनाथ नगर’, मुश्ताक अहमद उर्फ अईया पिता सलीम अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी भीमराव चौक जग्गी पान टपरा के पीछे कावसजी वार्ड थाना रंगनाथ नगर , निशांत मिश्रा उर्फ प्रियांशु पिता प्रेमकुमार मिश्रा उम्र 20 साल निवासी जीयो टावर के पास लखेरा विवेकानन्द वार्ड थाना रंगनाथ नगर , अतुल वंशकार उर्फ विकास पिता बनारस वंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी लक्ष्मी चौक झर्राटिकुरिया फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर, बालवीर उर्फ बल्ली साई पिता रवि प्रकाश साई उम्र 23 वर्ष निवासी ओएफके सुभाषनगर टाईप-2 थाना रंगनाथ नगर , विधि विरूद्ध अपचारी बालक कों गिरफ्तार किया गया वही गोली कांड में फरार नीलू निषाद, दद्दा उर्फ ऋषिकेश भगत की पुलिस तलाश कर रही है । आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा मय कारतूस, देशी पिस्टल, एक्टिवा मोपेड, आपाचे मोटर साईकिल, एक्सेस मोपेड, सुज़ुकी वर्क मैन मोपेड जब्त की गई है । आरोपियों के विरुद्ध थाना रंगनाथनगर कटनी के अपराध क्रमांक 187/2023 धारा 294, 195(ए), 336,506, 34, 147, 148, 149 भादंवि., 25, 27 आर्म्स के तहत अपराध दर्ज किया गया है ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed