बलात्कार और हत्या के आरोपी के घर पर चला पुलिस का बुल्डोजर
मृगेंद्र सिंह सोमवंशी
जयसिंहनगर / शहडोल । शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देश पर शहडोल की पुलिस टीम और राजस्व अमले ने आज जयसिंह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कनाड़ी खुर्द खेत हत्या बलात्कार के आरोपी पुष्पराज सिंह के द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान को जमींदोज कर दिया है अभी से कुछ घंटे पहले पुलिस और राजस्व अमले की टीम मौके पर पहुंची थी जिसमें जैसीनगर थाना प्रभारी के साथ एसडीओपी स्थानीय तहसीलदार भी शामिल थे जेसीबी लगाकर उसके मकान को जमींदोज करने की कार्यवाही की जा रही है यह भी बताया गया कि बदमाश ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके मकान बनाया हुआ था।
यह था मामला
10 मार्च की सुबह जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कनाड़ीखुर्द में 65 वर्षीय महिला की हत्या का मामला सामने आया था। सूचना मिलने पर जयसिंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूने घर में हुए चोरी व हत्या के मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा किया। 65 वर्षीय महिला घर में अकेली थी। मामले की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो, महिला मृत पड़ी थी। घर में सामान अस्त-व्यस्त था, जिससे चोरी की आशंका प्रथम दृष्टवया समझ आ गई, महिला अर्धनग्न थी और शरीर के गुप्त अंगों में चोट के निशान भी थे। मामला गंभीर था, पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार भी कर लिया था।