पुलिस गिरफ्त में आया नशीली दवाओं का तस्कर

शहडोल। सिहपुर थाना क्षेत्रांतर्गत शुक्रवार को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम केरहा में मो. ताहिर नाम का व्यक्ति नशे की दवा थैले में रखकर बेच रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर मो. ताहिर पिता अमजद मोहम्मद निवासी केरहा को पकड़ा, जिसके कब्जे से 08 गोली नाईट्रोकेयर एवं 70 गोली नईट्राबेट की कुल कीमती करीब 351 रूपये की जब्त कर आरोपी के विरूद्व ड्रग अधिनियम एंव एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंहपुर उपनिरीक्षक सुभाष दुबे, आरक्षक मनोज कुमार शुक्ला, संतोष सिंह, बांके सिंह की विशेष भूमिका रही।