टे्रन हादसे में मृत युवती का पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

आशीष कचेर
शहडोल। जिले के पपोंध थाना क्षेत्र के विजयसोता के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवती की लाश 13 मार्च की
दोपहर मिली थीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अज्ञात युवती की पता तलाश में जुट गई,
लेकिन 14 मार्च को, घटना के दूसरे दिन तक युवती का पता नहीं चला, जिसकी वजह से पुलिस ने पीएम कराने के
बाद युवती के शव को दफना दिया था। 15 मार्च की सुबह पुलिस को पता लगा कि युवती की पहचान हो गई है और
उसके परिजन भी मिल गए हैं। युवती की पहचान माधुरी उर्फ बबली कोल पिता रामचरण निवासी हीरापुर की रहने
वाली थी, अपने रिश्तेदारी में जाने के लिए घर पर बता कर निकली थी तभी हादसा हो गया और ट्रेन से टकरा जाने से
उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर 15 मार्च की सुबह से कब्र से शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू की,
थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतका के पिता एवं परिजन बुधवार की सुबह पुलिस के
पास पहुंचे और पुलिस ने तहसीलदार से आगे की कार्यवाही के लिए पत्र लिखकर कब्र से शव को निकलवा कर
परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार की शाम तक युवती के शव को कब्र से
निकलवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है और परिजनों को शव सौप दिया, वहीं परिजन शव का अंतिम संस्कार की
प्रक्रिया की है। परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि युवती पिछले 2 सालों से मानसिक विक्षिप्त थी,
जिसका इलाज में झाड़-फूंक कराया जा रहा था, कहीं भी बिना बताए चली जाती थी जिसकी वजह से यह हादसा हो
सकता है।