जुआं फड़ के सरगनाओं के सुराग तलाशती रही पुलिस

बुढ़ार। सोमवार की दोपहर वार्ड नंबर 08 में जुआं फड़ का संचालन कर रहे श्रवण चौधरी व उसके पुत्र बादल चौधरी तथा प्रवीण चौधरी मंगलवार के दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लग सके। बुढ़ार तथा अन्यसमीपी थानों की पुलिस घटना के बाद से ही कथित बदमाशों की सुराग रसी में लगी हुई है, गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर जब बुढ़ार पुलिस की संयुक्त टीम ने चौधरी मोहल्ले में जुआं फड़ का संचालन कर रहे कथित बदमाशों के यहां छापामार कार्यवाही की तो, उन्होंने पुलिस के ऊपर न सिर्फ पत्थराव किया, बल्कि पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पालतु श्वानों को पुलिस के ऊपर भी छोड़ दिया था। जिससे बुढ़ार थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गये, पुलिस ने पकड़े गये 9 जुआंरियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की, वहीं कथित 4 फरार बदमाशों जिसमें बादल चौधरी और प्रवीण चौधरी शामिल थे, इनके खिलाफ भादवि की धारा 353, 332, 389 व 224 के तहत अपराध कायम कर, उनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है। बुढ़ार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में श्रवण चौधरी व उनके पुत्रों के द्वारा बीते कई वर्षाे से पुलिस की आंख में धूल झोंखकर जुआं फड़ का संचालन किया जाता रहा है। हालाकि पूर्व में भी पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की, लेकिन आदतन होने के कारण मौका पाकर वेआये दिन जुएं की फड़ का संचालन कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने बीते दिवस दबिश दी थी।