बस में गुम हुआ लेडीज पर्स पुलिस ने खोज निकाला
बस में गुम हुआ लेडीज पर्स पुलिस ने खोज निकाला
कटनी | बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का बस से पर्स गुम हो गया था जिसे पुलिस नें खोज निकाला! पर्स में सोने का मंगल सूत्र और कान के छुमके, मोबाइल एवं कीमती सामान समान 55 हजार वापस किए ! बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची नें बताया की विजय बहादुर सिंह पिता रविशंकर सिंह ग्राम नादावन थाना बरही की पत्नी निर्मला सिंह का बस में पर्स गुम हो गया था जिसकी जानकारी विजय बहादुर सिंह ने बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची कों दी . घटना की जानकारी कें बाद तत्काल बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने अपने स्टॉप के साथ खोज बीन चालू करने के बाद विजय बहादुर सिंह पिता रविशंकर सिंह ग्राम नादावन थाना बरही की पत्नी निर्मला सिंह का बस में गुम पर्स खोज निकाला और समान सहित वापस करवाए ! इसके बाद विजय बहादुर सिंह ने बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची एवम स्टॉप का धन्यवाद किया !