पुलिस ने 255 गुमशुदा मोबाईल फोन को खोज निकाला

गुम मोबाईल फोन को प्रदेश के अलग-अलग जिलो से किया गया बरामद

मोबाईल वितरित कर मोबाईल धारको की लौटाई खुशी

(शुभम तिवारी/ सोनू खान)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को गुमशुदा मोबाईल खोजने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही साइबर सेल को विशेष प्रयास करके गुम मोबाईल ढूढने के लिए पाबंद किया गया है। जिसके तारतम्य में जिले के समस्त थानो एवं साइबर सेल शहडोल के द्वारा 255 मोबाईल फोन्स को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
21 मार्च को विराट सभागार में कमिश्नर राजीव शर्मा, अति. पुलिस महानिदेशक डी. सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की गरिमामयी उपस्थिति में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर पुलिस की ओर से जिलेवासियों को उपहार है। 255 आवेदको के खोये हुए विभिन्न कंपनियो के 255 मोबाईल कीमत लगभग 40 लाख रुपये उनके वास्तविक स्वामियो को वितरित किया गया। अपने खोए हुए फोन को पुनः पाकर लोग काफी खुश हुए और पुलिस के इस प्रयास के लिए आभार व्यक्त किए।
पुलिस द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जिलो एवं अन्य राज्यो छ.ग., उत्तर प्रदेश से काफी प्रयासो के बाद मोबाईल फोन को बरामद किया गया। पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा मोबाईल फोन को खोजा जा रहा है। भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
गुम मोबाईलो को खोजने में समस्त थाना प्रभारी एवं साइबर सेल शहडोल की टीम, सउनि अमित दीक्षित, आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा, प्रकाश द्धिवेदी, हिमवन्त चंद्र मिश्रा एवं महिला आरक्षक श्रीदेवी सिंह की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed