व्यापारी के चोरी गए सामान को पुलिस ने किया बरामद चोरों को किया गिरफ्तार

व्यापारी के चोरी गए सामान को पुलिस ने किया बरामद चोरों को किया गिरफ्तार

कटनी ॥ नरसिंहपुर का एक व्यापारी कटनी में मनिहारी के समान की खरीददारी कर वापस लौट रहा था जिसके लिए वह मुड़वारा स्टेशन मे ट्रेन का इंतजार कर रहा था । इसी दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा व्यापारी का समान चोरी कर रफूचक्कर हो गए। व्यापारी ने अपने स्तर पर पहले मनिहारी के समान से भरे थैलों कों खोजने का प्रयास किया । मगर कुछ पता नही चला व्यापारी के द्वारा रंगनाथ थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई । जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर चोरों की पता तलाश हेतु रवाना होकर सरगर्मी से चोरों की तलाश कर मामले के आरोपियों को पकड़ा गया एवं उनके पास से चोरी किए गए दोनों थैले सही स्थिति में बरामद किए । इस संबंद्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार 14 अगस्त 2023 को ओमप्रकाश उर्फ चुन्नू लखेरा निवासी जिला नरसिंहपुर का कटनी खरीददारी करने के लिए आया था खरीदारी करने के बाद करीबन 20 हजार के मनिहारी के समान को लेकर वह मुड़वारा स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 5 की तरफ आ कर ट्रेन का इंतजार कर रहा था तभी कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा ओमप्रकाश उर्फ चुन्नू लखेरा के दो थैले पार कर दिए गए जिसमें 20 हजार कीमत के सामान थे। ओमप्रकाश उर्फ चुन्नू लखेरा ने चोरी की घटना रंगनाथ थाने में दर्ज कराई । उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन और मार्गदर्शन में रंगनाथ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव के द्वारा टीम गठित कर चोरों की पता तलाश प्रारंभ कर चोरी के मामले के आरोपियों को पकड़ उनके पास से चोरी किए गए दोनों थैले सही स्थिति में बरामद किए गए | थाना प्रभारी रंगनाथनगर उनि नवीन नामदेव,सउनि मथुरा प्रसाद,प्रधान आरक्षक सतीश तिवारी,आरक्षक शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही॥

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed