पुलिस ने घर की बाड़ी से 1 किलो गांजा किया जब्त

आशीष कचेर
शहडोल। थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत 15 मार्च को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवरा में नारायणदास नाम का
व्यक्ति अपने घर की बाड़ी में अवैध गांजा छुपाए हुए है। सूचना पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए
संदेही के घर पहुंचे, जहां उक्त व्यक्ति नारायण दास शुक्ला पिता स्व. रविनंदन प्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी
ग्राम देवरा जिसके घर की तलाशी लेने पर घर की बाड़ी से 01 किलो 600 ग्राम रखा पाया गया। जिस पर उक्त गांजा
का जप्त कर आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में
थाना प्रभारी जयसिंहनगर निरीक्षक विनय सिंह के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र बागरी, प्रमोद सिंह एवं
आरक्षक उदय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।