मजदूर के घर से पुलिस ने निकाला पैसा, कार्यवाही न होने से परेशान मजदूर ने की शिकायत

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत से 6 किमी दूर पोड़ी मानपुर गांव में विगत 18 फरवरी की शाम पप्पू पिता रामप्रसाद विश्वकर्मा के सूने घर में पगरा कूद कर घुसे धनपुरी थाना के कुछ पुलिसकर्मी द्वारा आठ साल की भांजी से चाभी लेकर तलासी कर घर के सामान को इधर-उधर कर चोरी छुपे तरीके से घर के अन्दर कपडे के थैला मे रखा 29हजार250 रूपये लेकर चले गये पीडित परिवार के मजदूरी कर देर साम घर आने पर सीएम हेल्पलाइन में बताने थाना में रिपोर्ट करने की सलाह पर आने पर रिपोर्ट न लिखे जाने सुबह आने को कहने पर पवन नामक हवलदार के सीएम हेल्पलाईन से शिकायत वापस लेने मना करने पर आवेदन फाड़कर अपशब्दो का प्रयोग कर भगा देने व पुन: रिर्पोट लिखने पर पावती नही देने के साथ कार्यवाही न होने से पीडित ने पुलिस महानिरीक्षक शहडोल, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को पत्र सौप कर धनपुरी पुलिस से पैसा वापस दिलाने, दोषियो पर जांच कर कार्यवाही की माँग की है।