प्रो. रामशंकर हुए शिक्षा शास्त्री सम्मान से अलंकृत @ प.शम्भू नाथ शुक्ल विश्व विद्यालय का बढ़ा सम्मान

शहडोल संभागीय मुख्यालय स्थित संभाग का एकमात्र पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलपति प्रोफेसर रमाशंकर जी को श्री बृजेश चंद्र चौबे स्मृति में शिक्षा शास्त्री सम्मान से अलंकृत किया गया है।

श्री दुबे के सम्मान में विश्वविद्यालय सहित यहां अध्ययनरत छात्रों और विराट नगरी के गौरव को बढ़ा दिया है गौरतलब है कि प्रो. रामशंकर,कुलपति जी को श्री ब्रजेश चन्द्र चौबे की स्मृति में दिया गया सम्मान शिक्षा राष्ट्र की प्राणधारा है, जिससे राष्ट्र का भविष्य जीवन पाता है। शिक्षा से प्राप्त संस्कार व्यक्ति का जीवन निखारते हैं, इससे राष्ट्र भी सैंवरता है। शिक्षा क्षेत्र में कुलपति के द्वारा दिए गए योगदान किए गए प्रयास सम्मानीय हैं। आपके अवदानों से शिक्षा जगत् आलोकित है। आपके प्रयत्नों से न केवल विद्यार्थी जगत् लाभान्वित हुआ है, वरनू समाज एवं राष्ट्र ने भी दिशा दर्शन पाया है। आपकी अमूल्य शैक्षणिक उपलब्धिय, दिए गए योगदान एवं किए गए सद्प्रयास हेतु अंतर्राष्ट्रीय शोध सम्मेलन के प्रसंग पर संस्था आपको शिक्षा शास्त्री अलंकरण से अलंकृत कर धन्यता व गौरव का अनुभव कर रही है। आपके स्वस्थ, सानंद, सक्रिय एवं सार्थक जीवन की अनंत मंगलकामनों सहित …….

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed