टीका लगने के बाद बच्चों को हुई परेशानियां ,डाक्टरों की निगरानी में जिला अस्पताल मे इलाज जारी
टीका लगने के बाद बच्चों को हुई परेशानियां ,डाक्टरों की निगरानी में जिला अस्पताल मे इलाज जारी
कटनी ॥ देशभर में तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है ! टीका लगवाने के लिए बच्चों का पंजीकरण भी चालू हो चुका है. हालांकि, कई कई जिलों में वैक्सीन लगने के बाद कुछ बच्चों में वैक्सीन के कुछ साइड एफेक्ट्स होने की खबरें भी सामने आई हैं। जिसमे कटनी जिला अस्पताल में भर्ती एक बच्ची का है! मामला उमरिया जिले के इंदवार दमोह का है जहां पर अमर ज्योति स्कूल में लगभग 85 बच्चों को कोविड का वैक्सीनेशन किया गया था! जिसमे से चार बच्चियों की हालत वैक्सीन लगने के बाद गंभीर हो गई.जिन्हें इलाज के लिए परिजनों ने आनन फानन में उमरिया के इंदवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर व्यवस्था ना होने के कारण चारों बच्चियों को बरही चिकित्सालय रेफर कर दिया गया! जिनमें से 3 बच्चियों का इलाज बरही में जारी है वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर होने से उसे कटनी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है जहां पर डॉक्टर टीम की निगरानी में इलाज किया जा रहा है! सभी बच्चों की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है! इस संबंध में जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के इंदवार दमोह अंतर्गत और ज्योति स्कूल में गुरुवार कों लगभग 2:00 बजे बच्चों का कोविड वेक्सीन कार्यक्रम आरंभ किया गया था जिसमें लगभग 85 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया था! सभी बच्चों में से चार बच्चियों को वैक्सीनेशन लगने के बाद घबराहट चक्कर जैसे परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया यहां पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था ना होने के बाद उन्हें कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया. जहां पर तीन बच्चियों का उपचार जारी है. एक बच्ची की हालत गंभीर होने से उसी कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. जिला चिकित्सालय में भर्ती बच्ची की उम्र उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है! सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद साइड एफेक्ट्स में सिरदर्द और बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए थे, जबकि एक की हालत गंभीर हो गई !