बुढ़ार-धनपुरी में नो एंट्री के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेटिंग, उल्लघन पर होगी कार्यवाही
आशीष कचेर शहडोल। विगत दिनों से धनपुरी में भारी वाहनों के आवजाही होने के कारण लगातार जाम की स्थिति निर्मित होती
थी, जिससे संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के
द्वारा कलेक्टर को पत्राचार कर बुढ़ार-धनपुरी नगर के अंतरिक व्यस्ततम मार्गों पर भारी वाहनो के निषेध के लिये
अनुशंसा की थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा बुढ़ार-धनपुरी नगर के अंतरिक व्यस्ततम मार्गो तथा कृषि उपज मंडी
बुढ़ार, जैतपुर चौराहा, रुंगटा तिराहा, बंगई नाला, हाथी डोल मार्ग पर भारी वाहनों के समय प्रात: 07 बजे से रात्रि 10
बजे तक प्रवेश को निषेध किया गया है। जिसके पालन में 18 मार्च को थाना प्रभारी धनपुरी द्वारा धनपुरी कस्बे में
एन्ट्री करने वाले दो वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एवं शहर के एन्ट्री पाईंट पर
बैरिकेटिंग कर नो एंट्री के दौरान भारी वाहनो का शहर में प्रवेश निषेध किया गया है। उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध
विधिक कार्यवाही की जावेगी।