प्रभावित श्रमिकों को दिया जाये उचित मुआवजा व मामले की हो निष्पक्ष जांच

शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने ओरियन्ट पेपर मिल अमलाई में पिछले दिनों हुये पल्स
ब्लॉस्ट से एक मजदूर की दर्दनाक मौत पर गहरी संवेदनाएं प्रगट करते हुये, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर
आरोप लगाया कि, घटना स्थल से मात्र कुछ ही दूरी पर वे नई विद्युत इकाई की आधारशिला रख कर अनूपपुर लौट
गये, मगर दुर्घटना से प्रभावित श्रमिकों के परिवार से मिलना और उन्हें सांत्वना देना मुख्यमंत्री ने उचित नहीं
समझा।
श्री गुप्ता ने राज्य सरकार के क्रियाकलापों की सख्त आलोचना करते हुए कहा कि, निजी कंपनियां ठेकेदारी प्रथा से
आज भी श्रमिकों का खुला शोषण कर उन्हें मौत के मुंह में धकेल रहीं हैं और भाजपा की सरकार विकास पर्व मना रही
है। श्री गुप्ता ने बताया कि इस पेपर मिल ने अपनी स्थापना के दौरान तात्कालिक जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त
किया था कि वह स्थानीय लोगों को रोजगार देगी, मगर यह निजी संस्थान ठेकेदारी प्रथा का आज भी पोषण कर रहा
है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इस क्षेत्र के पर्यावरण को समाप्त करने वाला यह संयंत्र पानी और बिजली के
साथ-साथ बकहो नगर पंचायत के संपत्तिकर की चोरी करता जा रहा है।
श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा की कथित संवेदनशीलता को तार -तार करके मुख्यमंत्री निजी कंपनी की चोरी पर भी
पर्दा डाल रहे हैं। कांग्रेस उक्त सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की अपेक्षा करते हुये, प्रभावित श्रमिकों को उचित
मुआवजे की मांग करती है।