चिरमिरी-कटनी शटल के परिचालन का भेजा प्रस्ताव

शहडोल। दक्षिण -पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार के 08 नवम्बर को शहडोल आगमन के दौरान साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन के महामंत्री मनोज बेहरा द्वारा मेमोरेंडम सौंप कर चिरमिरी- कटनी शटल जो कि इस क्षेत्र की लाइफ लाइन ट्रेन कही जाती है जिसमें दैनिक यात्री अप डाउन करते हैं।
उसका अभिलंब परिचालन प्रारंभ करने की मांग रखी गई थी जिसे महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा पत्र के माध्यम से मनोज बेहरा को सूचित किया गया कि इस ट्रेन का परिचालन पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के द्वारा किया जाता है आपके पत्र को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर प्रेषित किया जा रहा है पत्र प्राप्त होने के उपरांत मनोज बेहरा ने पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के महाप्रबंधक को सूचित कर अभिलंब प्रारंभ करने की मांग की जिस पर उन्होंने उक्त ट्रेन का परिचालन जल्द से जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।