पटवारी भर्ती घोटाला का विरोध:-पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर रीठी में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रदर्शन
पटवारी भर्ती घोटाला का विरोध:-पटवारी परीक्षा घोटाले को लेकर रीठी में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का प्रदर्शन
कटनी ॥ प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को बहोरीबंद विकासखंड के रीठी में युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने पटवारी भर्ती घोटाले के विरोध में प्रदर्शन किया। साथ ही इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती घोटाले भाजपा सरकार में हो रहे है। युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है। पटवारी परीक्षा में भाजपा विधायक के एक ही कालेज के 7 छात्रों के चयन एवं कई गड़बड़ियों ने परीक्षा को शक के घेरे में ला खड़ा किया है। रीठी ब्लॉक में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव एवं छात्र नेता अफ़ज़ल ख़ान के नेतृत्व में बढ़ी संख्या में पटवारी परीक्षा घोटाले से पीड़ित छात्रों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई ने उग्र प्रदर्शन किया। रीठी मुख्य बाज़ार से रैली लेकर कार्यकर्ता जब थाने के बाहर धरने पर बैठे तभी आंदोलन उग्र होते देख पुलिस को वाटर चार्ज कर बल प्रयोग करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने जमकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र राय ,कमल पांडेय,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष यादव,ज़िला उपाध्यक्ष आदित्य कटारे,ज़िला महासचिव विपिन तिवारी,अजय खटिक,आईटी अध्यक्ष अभिषेक उपाध्यक्ष संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।